#2 रोजर बिन्नी और उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी
भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर आलराउंडर रहे रोजर बिन्नी अपने समय के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। रोजर बिन्नी ने अपने टेस्ट और वनडे करियर में बेहद कम मैच खेले लेकिन उनमें शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर में 27 टेस्ट मैचों में 23.1 के औसत से 830 रन और कुल 47 विकेट अपने नाम किए। साथ ही 72 वनडे मैचों में कुल 629 रन के साथ 77 विकेट भी चटकाए ।
वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने करियर में 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 21.6 के औसत से 194 रन, 28.8 के औसत से 230 रन और 17.5 के औसत से मात्र 35 रन ही बनाए हैं। इस लचर प्रदर्शन के कारण वह जल्द ही टीम से बाहर हो गए और फिर कभी वापसी नहीं कर सके।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं