आईपीएल के हर सीजन में हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। आईपीएल का हर एक मैच रोमांच की सीमा को पार कर जाता है। फैंस को खूब-चौके छक्के देखने को मिलते हैं, बेहतरीन फील्डिंग और जबरदस्त गेंदबाजी एक ही मैच में देखने को मिल जाती है।
आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं जहां सभी मुकाबले एक से बढ़कर एक होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक टीम शुरुआत में जीतती हुई नजर आती है लेकिन अंतिम समय में अचानक परिस्थिति बदल जाती है और दूसरी टीम मैच जीत जाती है। आईपीएल इतिहास के फाइनल में भी ऐसे कई रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं। जब फाइनल मुकाबला रोमांचक होता है तो फिर उसका मजा दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 3 ऑलराउंडर जो इस आईपीएल सीजन के सबसे बेहतरीन फिनिशर्स साबित हो सकते हैं
हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 फाइनल मुकाबलों के बारे में बताएंगे जो काफी रोमांचक रहे। इनमें से दो मुकाबले आखिरी गेंद तक गए और उसके बाद उस सीजन के विजेता का फैसला हुआ। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो मैच कितना रोमांचक रहा होगा। आइए जानते हैं कि वो फाइनल मुकाबले कौन-कौन से हैं।
आईपीएल इतिहास के 3 सबसे रोमांचक फाइनल मैच
3.कोलकाता नाइटराइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब, 2014
आईपीएल 2014 का ये फाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था। इसमें ना केवल दो टीमों बल्कि दो बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी लड़ाई थी। एक तरफ शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी तो दूसरी तरफ प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब थी।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए ऋद्धिमान साहा के 55 गेंद पर नाबाद 115 और मनन वोहरा के 67 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया। फाइनल मुकाबले को देखते हुए ये लक्ष्य काफी बड़ा था और केकेआर की टीम को शुरआती झटके भी जल्द लग गए थे।
हालांकि मध्यक्रम में मनीष पांडे ने सिर्फ 50 गेंद पर 94 रनों जबरदस्त पारी पारी खेली और यूसुफ पठान ने 22 गेंद पर 36 रन बनाए। इसके अलावा पियूष चावला ने आखिर में 5 गेंद पर 13 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बना दिया। ये आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था।
ये भी पढ़ें: 3 सलामी जोड़ी जो इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकती है