2.मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, 2017
आईपीएल 2017 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को सिर्फ 1 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 128 रन बना पाई थी। इसके बाद लग रहा था कि पुणे की टीम एकतरफा इस मैच को जीत लेगी।
जवाब में उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए। 16.2 ओवर में पुणे का स्कोर 98/3 था और उन्हें जीत के लिए 22 गेंद पर सिर्फ 31 रन चाहिए थे और 7 विकेट भी बचे हुए l।
हालांकि यहीं से मैच में ट्विस्ट आना शुरू हो गया। स्टीव स्मिथ 44 रन बनाकर 123 के स्कोर पर आउट हो गए और मैच काफी रोमांचक हो गया। यहां तक कि मुकाबला आखिरी गेंद तक जा पहुंचा। अंतिम गेंद पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को जीत के लिए 3 रनों की जरुरत थी।
सुपरजायंट्स के बल्लेबाज डेनियल क्रिश्चियन ने अंतिम गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन जगदीशन सुचित ने गेंद को तुरंत विकेटकीपर पार्थिव पटेल को थ्रो किया। हालांकि गेंद पार्थिव से थोड़ा दूर रही लेकिन उन्होंने मुस्तैदी दिखाते हुए जबरदस्त तरीके से स्टंप हिट करके बल्लेबाज को आउट कर दिया और इस तरह से मुंबई इंडियंस ने मात्र 1 रन से मैच जीतकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली।