2-टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में दिए गए सबसे अधिक रन
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज धीमी गति से रन बनाते हैं। अगर कोई बल्लेबाज किसी एक ओवर में 10 से अधिक रन बना देता है, तो बल्लेबाज के लिए गर्व की बात होती है। साथ ही जिस गेदबाज ने वह रन खाये होते हैं उसके लिए ये बात बहुत ही निराशा भरी होती है।
अभी तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 28 रन एक ओवर में बने हैं। ये कारनामा टेस्ट क्रिकेट में दो बार हो चुका है। पहली बार ये कारनामा वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम है।
लारा ने 14 दिसम्बर 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाये थे। ठीक 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने इंलैंड के खिलाफ खेलते हुए जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन जड़े थे।
3-टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बिना विकेट के
ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के गेदबाज इमरान ताहिर के नाम है। इमरान ताहिर ने साल 2012 एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 ओवर की गेदबाजी की, जिसमे उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 267 रन खर्च कर दिये थे।
इमरान ताहिर के बाद ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खान मोहम्मद के नाम है। खान मोहम्मद ने साल 1998 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 54 ओवर की गेदबाजी की, जिसमे उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 259 रन खर्च कर दिये थे।