#1 हार्डस विल्जोएन
साउथ अफ्रीका मूल के हार्डस विल्जोएन एक काफी होनहार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। हार्डस विल्जोएन ने अभी तक अपनी टीम के लिए मात्र एक ही टेस्ट मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट इंग्लैंड टीम के लेजेंड क्रिकेटर एलिस्टर कुक के रूप में लिया। हार्डस विल्जोएन अपनी गेंदबाजी में ज्यादा स्विंग नहीं कराते, किंतु वे एक नियमित गति से सटीक लाइन में गेंदबाजी करने में सक्षम है, जो उन्हें एक अच्छा तेज गेंदबाज बनाता है।
अपने टी-20 करयिर में हार्डस विल्जोएन ने 88 मुकाबलों में 24 की औसत और 7.8 रन की बॉलिंग इकॉनमी से इन्होंने 103 विकेट लिए हैं, जिसमें एक मुकाबले में 16 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। आईपीएल में हार्डस विल्जोएन को किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर से 75 लाख रूपये देकर खरीदा गया है, और इस सीजन वे अपना कारनामा दिखाते हुए नजर आएंगे।