भारत vs श्रीलंका, 1996
भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह शर्मनाक था। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका को 251 रन पर आउट करने के बाद भारत ने बल्लेबाजीशुरू की। सचिन तेंदुलकर 65 रन पर आउट हुए। यहाँ से श्रींलका ने भारत के बल्लेबाजों को आउट करना शुरू किया।120 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद दर्शकों ने बोटल फेंकना शुरू कर दिया। स्टैंड्स पर आगजनी आदि घटनाएं हुई। इस स्थिति में मैच रोककर रद्द कर दिया गया और श्रीलंका की जीत का ऐलान कर दिया गया।
Edited by Naveen Sharma