भारत vs वेस्टइंडीज, 2002
राजकोट में भारतीय टीम तीसरा वनडे मैच खेल रही थी। इससे पहले जमशेदपुर में दूसरा वनडे हुआ था। वहां दर्शकों ने उत्पात मचाया था। विंडीज ने राजकोट में पांच विकेट पर 300 रन बनाए और भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। विंडीज खिलाड़ी रयान हिंड्स को किसी ने सीमा रेखा पर बोटल मारी। इसकी शिकायत अम्पायरों से की गई। कुछ देर बाद गांगुली को वेस्बर्ट ड्रैक्स ने आउट किया। उन्हें बोतल मारने के बाद फिर शिकायत हुई और मैच रद्द करने की घोषणा हुई। सभी दर्शक उत्पात मचाने लगे थे। भारत का स्कोर 200/1 था और डकवर्थ लुईस नियम से वेस्टइंडीज की 81 रन से हार हुई
Edited by Naveen Sharma