#2 143 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और माइकल बेवन के शानदार शतक की मदद से 284 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में तेंदुलकर ने शेन वॉर्न और डेमियन फ्लेमिंग जैसे गेंदबाजों की मैदान के चारों ओर धुनाई करते हुए 143 रन बनाएं।
हालांकि, दूसरा कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका और भारत यह मैच 26 रन से हार गया। लेकिन इस पारी की बदौलत भारत कोका-कोला कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा। इस पारी को ' डेजर्ट स्टॉर्म ' के रूप में याद किया जाता है।
#1 175 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2009
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए शॉन मार्श के 112 रन की बदौलत 350 रन बनाए। जवाब में तेंदुलकर ने किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को नहीं बख्शा और 175 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य के बेहद नजदीक ले गए लेकिन फिर, भारत को जीत के लिए सिर्फ 19 रन की जरूरत थी तेंदुलकर पैडल शॉट लगाने के चक्कर मे आउट हो गए। तेंदुलकर के आउट होने के बाद टीम की उम्मीदें भी खत्म हो गई और भारत 3 रन से मैच हार गया।