सभी क्रिकेट प्रेमी यह बात जानते हैं कि एबी डीविलियर्स और विराट कोहली दोनों ही कितने विनाशकारी बल्लेबाज हैं। वह अपने दम पर मैच को विरोधी टीम से दूर ले जा सकते हैं, मैच का रंग बदल सकते हैं और अपनी टीम को जीत की स्थिति में ला सकते हैं। इन दोनों खिलड़ियों को एक साथ क्रिकेट पिच के दोनों छोर पर लाना निश्चित रूप से किसी भी गेंदबाज के लिए बुरा सपना होता है। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में यह सच साबित किया है, जहां वे दोनों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और कई मौकों पर संयुक्त रूप से साझेदारी कर विरोधियों की क्लास लगाई है। यह जोड़ी साथ मिलकर जिस प्रकार से कहर बरपाती है वह आने वाले संस्करण में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बिखेरने के लिए काफी होगा। इस लेख में, हम आईपीएल में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के बीच तीन सबसे अधिक विनाशकारी साझेदारी की बात करेंगे जिसने दर्शकों का पूरा मनोरंजन किया। आईपीएल के इस ग्यारहवें सीजन में हम उम्मीद करेंगे कि यह दोनों बल्लेबाज़ दर्शकों को मनोरंजन के कई मौके देंगे।
#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस, 10 मई 2015
मुंबई इंडियंस मैच जीतने की संभावनाओं को लेकर आश्वास्त रहे होंगे जब उन्होंने क्रिस गेल को सिर्फ 20 रनों पर आउट कर दिया था। हालांकि, ऐसा हो नहीं सका। कोहली और डीविलियर्स ने ताबड़तोड़ पारी खेल कर 215 रनों की साझेदारी कर डाली और स्कोरबोर्ड पर 235/1 का आंकड़ा खड़ा कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि यह जोड़ी नाबाद रही जिसमें डीविलियर्स ने 133 और कोहली ने 82 रन बनाये। हालांकि काइरोन पोलार्ड की धुंआधार पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस यह मैच हार गया और आरसीबी ने 39 रनों से जीत दर्ज की। साथ ही मैच और दिन दोनों ही डीविलियर्स और कोहली की जोड़ी के नाम रहे। एबी डीवियिलर्स और विराट कोहली दोनों ही इस दौरान शानदार फ़ॉर्म में भी हैं, लिहाज़ा एक बार फिर इन दोनों से फ़ैंस को काफ़ी उम्मीदें रहेंगी। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: रोहित शर्मा ने ओपनिंग बल्लेबाजी पर दी प्रतिक्रिया
#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 12 अप्रैल 2016
एक बार फिर से क्रिस गेल का बल्ला नाकाम रहा। क्रिस गेल को 6 रन पर आउट करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद आरसीबी को 200 से कम में आउट करने की उम्मीद कर रहे होगे। लेकिन कोहली और डीविलियर्स की कुछ और ही योजनाएं थीं। इस जोड़ी ने सिर्फ 87 बॉल पर 157 रन की धुंआधार पारी खेलकर आरसीबी के स्कोर को 227/4 पहुंचा दिया। हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर की शतकीय पारी नाकाम साबित हुई और आरसीबी ने 45 रनों से जीत अपने नाम दर्ज कर ली।
#3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, 17 अप्रैल 2016
हालांकि यह मैच दिल्ली ने अपने पक्ष में किया लेकिन इस मैच को लेकर सुर्खियां एक बार फिर से कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी ने बटोरी। इस जोड़ी ने 107 रनों की एक आक्रामक पार खेलकर आरसीबी को 191 के स्कोर तक पहुंचाया। क्विंटन डी कॉक ने पहले शतक के बदौलत दिल्ली ने जीत दर्ज की, लेकिन आरसीबी ने टूर्नामेंट में एक बार फिर से दिखाया कि कोहली और डीविलियर्स की जोड़ी किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरा पैदा कर सकती है। लेखक- मासूम अली अनुवादक- सौम्या तिवारी