#3. एड जॉयस (39 साल, 111 दिन)

एड जॉयस आयरलैंड के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। वह उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से हैं, जिन्होंने दो देशों (आयरलैंड और इंग्लैंड) के लिए खेला है। साल 2018 की शुरुआत में जॉयस ने दुबई में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ शतक लगाया था।
आयरलैंड द्वारा पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद, संयुक्त अरब अमीरात ने निर्धारित 50 ओवरों में 222 का मामूली स्कोर बनाया, जिसमें रमीज शाहज़ाद ने अपनी टीम के लिए 111 गेंदों में 75 रन बनाए। आयरलैंड के विकेटकीपर नील ओ ब्रायन ने स्टंप के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कैच लपके।
उसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 91 के स्कोर पर अपने महत्वपूर्ण 5 विकेट गँवा दिए। ऐसे स्थिति में एड जॉयस ने छठे विकेट के लिए गैरी विल्सन के साथ मिलकर 131 रनों की बेहद अहम साझेदारी की। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 149 गेंदों पर 116 रन बनाये और आयरलैंड की जीत के नायक बने।