#1. खुर्रम खान (43 साल, 162 दिन)

इस सूची में पहले स्थान पर काबिज़ हैं संयुक्त अरब अमीरात के खुर्रम खान। वह वनडे इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाकर हासिल की।दोनों टीमों के बीच खेली गई चार मैचों की वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने नवरोज़ मंगल के शानदार 129 रनों की बदौलत 280/8 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 2 विकेट सिर्फ 32 रनों पर गिर गए। ऐसे में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे खुर्रम खान ने मोहम्मद शहजाद के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। अपनी शतकीय पारी में 43 साल के खान ने 17 चौके और एक छक्के की मदद से 138 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनकी टीम के किसी भी खिलाड़ी का पहला शतक था और इसके साथ ही वह शतक बनाने वाले यूएई के पहले खिलाड़ी भी बने।