आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कई टीमों ने इस बार कई नए खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। युवा खिलाड़ियों को शामिल करने के पीछे भी उनका तेज खेल है। टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों की फुर्ती देखते हुए उन्हें खेलने का मौका पहले मिलता है। हालांकि उम्र के हिसाब से खेल में कई खिलाड़ियों पर असर कम देखने को मिला है। कुछ खिलाड़ी संन्यास के कई साल बाद तक आईपीएल में खेलते रहे हैं। इनमें ताजा और बड़ा उदाहरण क्रिस गेल का है। प्रवीण ताम्बे में 44 साल की उम्र में आईपीएल में खेले थे।
हर साल कोई न कोई उम्रदराज खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आता है। टीम इंडिया के भी कुछ पूर्व खिलाड़ी उम्र के बाद भी टूर्नामेंट में खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल और इमरान ताहिर का नाम लिया जा सकता है जो आईपीएल में ज्यादा उम्र होने के बाद भी खेलते हैं। पिछली बार शेन वॉटसन भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे। इस साल भी कई खिलाड़ी ज्यादा उम्र के बावजूद खेल रहे हैं। इस आर्टिकल में भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात की गई है जो ज्यादा उम्र के बाद भी इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएँगे।
केदार जाधव
पिछले साल आईपीएल में केदार जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से खेलने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया और अब वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे, जिन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रूपये में खरीदा है। केदार जाधव की उम्र 35 साल है और आईपीएल शुरू होने पर वह 36 साल के हो जाएंगे। आईपीएल में केदार जाधव ने 87 मुकाबले खेले हैं। पिछले आईपीएल में प्रदर्शन खराब रहने के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें इस बार रिलीज कर दिया था। देखना होगा कि इस बार वह कैसा खेल दिखाते हैं।