वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले 3 खिलाड़ी 

वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले 3 खिलाड़ी
वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले 3 खिलाड़ी

क्रिकेट में कई बार खिलाड़ियों को काफी कम उम्र में अपना डेब्यू करने का मौका मिल जाता है, वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें काफी ज्यादा समय तक अपने डेब्यू का इंतजार करना पड़ा। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 18 खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने 40 साल से ज्यादा की उम्र में अपना डेब्यू किया।

बात अगर टेस्ट क्रिकेट की करें तो सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स सथरटन थे, जिन्होंने 49 साल 119 दिन की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह रिकॉर्ड तुर्की के ओस्मान गोकर के नाम है, जिन्होंने 59 साल 181 दिन की उम्र में डेब्यू करके सबको चौंका दिया था।

भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड फारुख इंजीनियर के नाम है, जिन्होंने 36 साल 138 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। टेस्ट क्रिकेट में भारतीय रिकॉर्ड रुस्तमजी जमशेदजी (41 साल 27 दिन) और टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (38 साल 232 दिन) के नाम है।

अब आइये नजर डालते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में अपना डेब्यू किया:

# राहुल शर्मा, हांगकांग (43 साल 306 दिन)

राहुल शर्मा
राहुल शर्मा

हांगकांग के पूर्व कप्तान राहुल शर्मा ने 2004 एशिया कप में 16 जुलाई को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ 43 साल और 306 दिन की उम्र में अपना वनडे डेब्यू किया था। राहुल शर्मा अपने वनडे करियर में सिर्फ दो मैच ही खेल पाए। पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के बाद आखिरी मैच उन्होंने एशिया कप में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

2 वनडे मैचों में राहुल शर्मा सिर्फ 11 रन ही बना सके, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 10 रहा। 2005 में उन्होंने नेपाल के खिलाफ अपना एकमात्र प्रथम श्रेणी मुकाबला खेला था।

यह भी पढ़ें - 3 खिलाड़ी जिन्होंने 400 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं

# नॉर्मन गिफोर्ड, इंग्लैंड (44 साल 359 दिन)

नॉर्मन गिफोर्ड
नॉर्मन गिफोर्ड

इंग्लैंड के नॉर्मन गिफोर्ड ने 24 मार्च 1985 को शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 साल और 359 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था। 1964 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले गिफोर्ड ने करियर में 15 टेस्ट खेले, लेकिन बड़ी उम्र में डेब्यू के कारण उनके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की संख्या दो ही रही।

1985 में ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में अपना दूसरा एवं आखिरी वनडे खेला था। दो मैचों में उन्होंने चार विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/23 का रहा। हालाँकि इन दो मैचों में वह एक भी रन नहीं बना सके।

# नोलन क्लार्क, नीदरलैंड्स (47 साल 240 दिन)

नोलन क्लार्क
नोलन क्लार्क

नीदरलैंड्स के नोलन क्लार्क ने 1996 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। 17 फरवरी 1996 को नोलन क्लार्क ने 47 साल और 240 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था।

वनडे करियर में उन्होंने सिर्फ पांच मैच खेले और यह सभी मैच 1996 वर्ल्ड कप के ही थे। पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 50 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 32 रहा। नोलन क्लार्क ने अपना सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी वनडे में बनाया था।

Edited by निशांत द्रविड़