"उम्र मात्र एक संख्या है", इस कहावत को क्रिकेट के खेल में कई बार सिद्ध होते देखा गया है। जब बढ़ती उम्र के साथ क्रिकेटरों के प्रदर्शन को लेकर आलोचनाएं होने लगती हैं, तब एक शानदार पारी खेलकर वे अपने आलोचकों को करारा जवाब दे देते हैं। क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल हसी, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे कई बल्लेबाजों ने समय दर समय इसे साबित भी किया है।आईपीएल इतिहास में 40 वर्ष से अधिक उम्र के कुछ बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।
आईपीएल 2022 के पहले मैच में ऐसा ही कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एमएस धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहली बार किसी दूसरे कप्तान के नेतृत्व में खेलने वाले धोनी के लिए यह अर्धशतक काफी खास रहा।
आईपीएल इतिहास में कई सारे भारतीय एवं विदेशी उम्रदराज बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली है, जिनमें शीर्ष 3 बल्लेबाजों के बारे में नीचे बताया जा रहा है।
3 सबसे उम्रदराज बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में अर्धशतक बनाया है
#3 एमएस धोनी - 40 साल 262 दिन
अपने नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 के पहले मैच में रविंद्र जडेजा के नेतृत्व में सीएसके की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 38 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 50* रनों की नाबाद पारी खेली। धोनी ने 40 साल 262 दिन की उम्र में यह अर्धशतक बनाया।
भले ही धोनी की यह पारी सीएसके को मैच नहीं जिता सकी, लेकिन यह अर्धशतक उनके लिए काफी खास रहा, क्योंकि आईपीएल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेलने के बाद यह उनका पहला अर्धशतक था।
#2 क्रिस गेल - 41 साल 39 दिन
आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 99 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनकी उम्र 41 साल 39 दिन थी। इस मैच में उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया था, जिसके चलते वे मात्र 1 रन से शतक पूरा करने से चूक गए थे। हालांकि उनकी जबरदस्त पारी के बावजूद पंजाब किंग्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
#1 एडम गिलक्रिस्ट- 41 साल 181 दिन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल 2013 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 गेंदों पर 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी और अपने टीम को मैच जिताया था। इस दौरान उनकी उम्र 41 वर्ष 181 दिन थी। इस तरह गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की थी।