3 Openers whom LSG can target as KL Rahul's replacement: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। खिलाड़ियों पर लगने वाली इस बोली में 10 फ्रेंचाइजी के निशाने पर देश-विदेश के कुल 574 खिलाड़ी होने वाले हैं, जिसमें लखनऊ सुपरजायंट्स भी अपनी प्लानिंग के तहत खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाली है।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने केएल राहुल को तो रिलीज कर दिया है। ऐसे में उन्हें अब एक धाकड़ ओपनर बल्लेबाज की जरूरत होगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ की फ्रेंचाइजी टारगेट कर सकती है।
3. ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का आईपीएल में पिछले कई साल से कमाल देखने को मिला है। किशन मुंबई इंडियंस के लिए 2018 से ही खेल रहे थे और लगातार शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। अब किशन मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, तो लखनऊ की फ्रेंचाइजी उन्हें लेने की पूरी कोशिश करेगी। किशन टॉप ऑर्डर में बतौर ओपनर टीम को विस्फोटक शुरुआत दिला सकते हैं। साथ ही बैकअप विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं।
2. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के प्रतिभाशाली ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का इफेक्ट अब धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। पृथ्वी का इतना ज्यादा प्रभाव तो नहीं दिख रहा है। लेकिन इस ओपनर बल्लेबाज को लखनऊ सुपरजायंट्स टारगेट कर सकती है। शॉ काफी इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करते हैं और अगर उनका बल्ला चल गया तो फिर एलएसजी को काफी फायदा हो सकता है।
1. जोस बटलर
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर को आईपीएल रिटेंशन में राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन नहीं किया। जिसके बाद अब ये इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन में शॉर्ट लिस्ट हुआ है। बटलर एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले कई साल से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बटलर के प्रभाव को देखते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स उन्हें केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में टारगेट कर सकती है।