#2 मार्टिन गप्टिल (22)
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गप्टिल एक जबरदस्त बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं, जिनका सीमित ओवर की क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है। गप्टिल को सबसे ज्यादा पसंद टी20 फॉर्मेट आता है। गप्टिल ने इस फॉर्मेट में एक से एक रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ हुयी टी20 सीरीज में गप्टिल जबरदस्त लय में दिखे और उन्होंने शानदार पारियां खेली। गप्टिल ने छोटे प्रारूप में 22 बार 50+ का स्कोर बनाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 105 रन है।
#1 रोहित शर्मा (23)
टी20 में रोहित शर्मा मौजूदा दौर के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है। जिसमें वो फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित इस फॉर्मेट में जबरदस्त पारियां खेल चुके हैं और कई शतक भी बना चुके हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने इस प्रारूप में काफी कामयाबी हासिल की है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया और इस तरह वह टी20 क्रिकेट में 23 बार 50+ का स्कोर बनाने में उन्होंने कामयाबी हासिल की।