रोहित शर्मा इंग्लैंड में मौजूदा टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन टीम इंडिया के घटिया बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित भारत की सीमित ओवरों की टीम का नियमित हिस्सा हैं और इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने वनडे और टी-20 के सभी मैच खेले थे लेकिन शायद उन्हें टेस्ट बल्लेबाज़ नहीं समझा जाता जिस वजह से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गयी। लेकिन अब टीम प्रबंधन को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की ज़रूरत है। धमाकेदार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के साथ मिलकर वह भारत को मज़बूत शुरुआत दिला सकते हैं।
Edited by Staff Editor