भारतीय टीम की ट्रेनिंग के लिए बीसीसीआई की कवायद शुरू है। तीन शहरों में भारतीय टीम की ट्रेनिंग की योजना पर विचार किया जा रहा है। इनमें से एक शहर का चयन होना है। भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने स्तर पर घरों में ही फिटनेस सम्बन्धी जरूरी एक्सरसाइज कर रहे हैं।
भारत में कोरोना वायरस के केस दस लाख पहुँचने के बाद आईपीएल आयोजन के लिए पहली पसंद यूएई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी मार्च के बाद से ही मैदान पर नहीं उतरे हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल का आयोजन यूएई में हो सकता है
भारतीय टीम की ट्रेनिंग पर बीसीसीआई का बयान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि आईपीएल का आयोजन यूएई में होने से भारतीय टीम के खिलाड़ी वहां ट्रेनिंग कर सकते हैं। भारत कोरोना के कारण असुरक्षित होता जा रहा है इसलिए यूएई आईपीएल आयोजन के लिए पहली पसंद है।
भारतीय टीम की ट्रेनिंग के लिए बायो सिक्योर्ड माहौल में भारत में भी ट्रेनिंग के विकल्प तलाशे जा रहे हैं। इनमें अहमदाबाद में बने नए स्टेडियम और धर्मशाला स्टेडियम के बारे में विचार किये जा रहे हैं। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि भारत में कोरोना के केस हर दिन बढ़ते जा रहे हैं इसलिए सबसे सुरक्षित जगह यूएई रहेगा।
श्रीलंका ने भी बीसीसीआई से आईपीएल आयोजन के लिए ऑफर दिया था। यूएई पहली पसंद इसलिए भी है क्योंकि आईपीएल का एक चरण वहां एक बार खेला गया था। 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए टूर्नामेंट का शुरुआती चरण वहां आयोजित किया गया था। दुबई, शारजाह और अबुधाबी में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले गए थे। भारत में चुनाव संपन्न होने के बाद आईपीएल के बाकी मुकाबले भारत में ही खेले गए थे।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने उनके कार्यकाल को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है।
कोरोना वायरस के कारण भारतीय खिलाड़ियों के खेल पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की सम्भावना है। अन्य देशों के खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर चुने हैं। इंग्लैंड और वेस्टइन्डीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो गई है और पाकिस्तानी टीम भी इंग्लैंड पहुँच चुकी है।