3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए 

इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो - चेन्नई सुपर किंग्स
इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो - चेन्नई सुपर किंग्स

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरी सबसे ज्यादा सफल टीम है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में इस टीम ने अभी तक यानी IPL 2022 तक में 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। इतना ही नहीं, चेन्नई की टीम टोटल 9 बार आईपीएल फाइनल तक भी गई है और सिर्फ 2 ऐसे सीजन रहे हैं, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की इस सफलता के पीछे उनके विदेशी गेंदबाजों की मुख्य भूमिका रही है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में चेन्नई सुपर किंग्स के उन 3 विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अभी तक किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए

#3 एल्बी मोर्कल (साउथ अफ्रीका) - 17 विकेट - 2008

एल्बी मोर्कल - चेन्नई सुपर किंग्स (Image - BCCI)
एल्बी मोर्कल - चेन्नई सुपर किंग्स (Image - BCCI)

इस लिस्ट में तीसरा नाम एल्बी मोर्कल (Albie Morkel) का है। साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल 17 विकेट लिए थे। एल्बी ने उस सीजन में 13 मैचों में 23.47 की औसत और 8.31 इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए थे। उस सीजन के दौरान उनके लिए सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर 32 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा था।

#2 इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) - 26 विकेट - 2019

इमरान ताहिर - चेन्नई सुपर किंग्स (Image - IPL)
इमरान ताहिर - चेन्नई सुपर किंग्स (Image - IPL)

इस लिस्ट में दूसरा नाम साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) का है। इमरान ताहिर ने आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए टोटल 26 विकेट लिए थे। उस सीजन में इमरान ने 17 मैचों में 16.57 की औसत और 6.69 की इकोनॉमी रेट से 26 विकेट लिए थे। उस दौरान उनका सबसे अच्छा बॉलिंग फिगर 12 रन देकर 4 विकेट चटकाने का था।

#1 ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) - 32 विकेट - 2013

ड्वेन ब्रावो - चेन्नई सुपर किंग्स (Image - IPL)
ड्वेन ब्रावो - चेन्नई सुपर किंग्स (Image - IPL)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) का नाम है। ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ एक ही सीजन नहीं बल्कि कई सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम किया है। हालांकि आईपीएल 2013 में ब्रावो ने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए थे। उस सीजन में ब्रावो ने 18 मैचों में 15.53 की औसत और 7.95 की इकोनॉमी रेट से 32 विकेट लिए थे। उस सीजन में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 42 रन देकर 4 विकेट चटकाने का था। ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं ओवरऑल आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी ड्वेन ब्रावो ही हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications