2.टॉम बैंटन
इस नीलामी में इंग्लिश प्रतिभा टॉम बैंटन पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर टिकी होगी। उनकी आकर्षक बैटिंग इस साल इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का मुख्य आकर्षण थी। उन्होंने इस साल टी-20 ब्लास्ट में काफी प्रभावित किया। बैंटन ने 42.23 की औसत से 549 रन बनाए। इस दौरान उनका 161.47 का शानदार स्ट्राइक रेट था। समरसेट के इस 20 वर्षीय बल्लेबाज बैंटन ने रॉयल लंदन वन-डे कप और काउंटी चैम्पियनशिप में भी काफी रन बनाए।
इसके अलावा, उन्होंने पीसीए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता। उनके टी 20 ब्लास्ट के प्रदर्शन की वजह से उनको पिछले हफ्ते ही बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट्स ने साइन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें इस साल के अंत मे न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड की टी-20 टीम में भी जगह दी गई है। ऐसे में, टॉम बैंटन आगामी आईपीएल नीलामी में सबसे बड़े आकर्षण में से एक हो सकते हैं।