आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए नीलामी 18 फरवरी को होगी। सभी टीमें इस दौरान अपने - अपने कॉम्बिनेशन के हिसाब से बेहतरीन प्लेयर्स चुनने की कोशिश करेंगी। 1097 खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी थे।
हालांकि शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अब 292 नाम रह गए हैं जिनके लिए बोली लगाई जाएगी। नीलामी के लिए 164 भारतीय खिलाड़ी और 125 विदेशी खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। इसके अलावा एसोसिएट देशों से भी तीन खिलाड़ी नीलामी में शामिल होंगे। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ी हरभजन सिंह और केदार जाधव हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट मैच में अपनी जबरदस्त पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
आईपीएल में इस दौरान कई बेहतरीन विदेशी प्लेयर्स के लिए भी बोली लगेगी। डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों के लिए इस बार काफी महंगी बोली लग सकती है। हालांकि कुछ ऐसे विदेशी प्लेयर भी हैं जिन्हें अभी तक आईपीएल में मौका नहीं मिला है और इन्हें इस टूर्नामेंट का हिस्सा जरुर होना चाहिए। इन खिलाड़ियों के आने से टूर्नामेंट में और रोमांच आ जाएगा।
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए।
3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में मौका जरुर मिलना चाहिए
1.पॉल स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वो अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं। डेविड मलान ने अभी तक 78 टी20 मुकाबलों में 2124 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.28 का रहा है।
पॉल स्टर्लिंग एक सलामी बल्लेबाज हैं और अक्सर टीम को तेज शुरुआत देते हैं। वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में भी खेलते हैं और अगर आईपीएल में भी उन्हें खेलने का मौका मिले तो वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम का ऐलान