आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और यही वजह है कि हर क्रिकेटर इसमें खेलने का सपना देखता है। इसमें दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाडियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। दुनिया का हर एक प्लेयर चाहता है कि वो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जरूर खेले। आईपीएल के लिए हर साल ऑक्शन होता है और सभी प्लेयर्स के लिए बोली लगती है।
जिन भी खिलाड़ियों को ऑक्शन में चुन लिया जाता है उनका एक बड़ सपना पूरा हो जाता है। हर साल यहां पर कई विदेशी प्लेयर्स को मौका मिलता है लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें मौका नहीं मिल पाता है। इसकी कई वजहें होती हैं। कई बार टीमों का बजट कम होता है तो कई बार टीम बैलेंस की वजह से वो कुछ खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाती हैं। इसी वजह से कुछ विदेशी प्लेयर ऐसे होते हैं जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद इस लीग में नहीं खेल पाते हैं।
हालांकि कुछ विदेशी प्लेयर्स ऐसे होते हैं जिन्हे आईपीएल का हिस्सा जरूर होना चाहिए और ये अपनी टीमों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल का हिस्सा जरूर होना चाहिए
1.रेसी वैन डर डुसेन
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रेसी वैन डर डुसेन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वो टी20 के एक बेहतरीन प्लेयर हैं और दक्षिण अफ्रीका की टीम में काफी अहम भूमिका निभाते हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए टी20 इंटरनेशनल में रेसी वेन डर डुसेन ने 27 मैचों में 36 की औसत और 134.76 की स्ट्राइक रेट से 756 रन बनाए हैं। उन जैसे खिलाड़ी को आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए।
2.ब्रैंडन किंग
ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। टी20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। 2019 के सीपीएल सीजन में वो टॉप स्कोरर थे और उसके बाद वेस्टइंडीज के लिए भी उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुई टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी ब्रैंडन किंग ने 11 मैचों में 134 की शानदार स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। ऐसे में वो किसी भी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
3.नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन को टी20 में उतने मौके मिलते नहीं हैं। खुद ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की तरफ से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं मिलता है और उन्होंने अभी तक केवल 2 ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
हालांकि नाथन लियोन टी20 के एक जबरदस्त गेंदबाज हैं और इसका उदाहरण बिग बैश लीग में उनके प्रदर्शन से चलता है। नाथन लियोन ने 33 मैचों में 41 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6.98 की रही है जो टी20 के लिहाज से काफी शानदार है। इसके अलावा वो एक बार 5 विकेट चटकाने का भी कारनामा कर चुके हैं।
इन आंकडों से पता चलता है कि नाथन लियोन टी20 के भी एक बेहतरीन प्लेयर हैं और उन्हें आईपीएल का हिस्सा जरुर होना चाहिए।