#2 युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल एक बहुत ही पसंदीदा विकल्प होने जा रहे हैं। पिछले कई साल से भारत के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले चहल जो पिछले सीजन तक तो आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया। अब चहल ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। काफी लोगों को लगेगा कि राशिद खान के रूप में टीम के पास पहले से ही एक लेग स्पिनर मौजूद हैं लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि ये दोनों ही गेंदबाज अलग तरह के हैं। राशिद तेज गति से करते हैं और गेंद को बहुत ज्यादा टर्न नहीं कराते, वहीं चहल गेंद को धीमा रखते हैं और अच्छा टर्न करा लेते हैं।
आशीष नेहरा भी चहल से काफी प्रभावित नजर आये और उन्होंने कहा था कि चहल हमेशा अपना प्रभाव छोड़ते हैं और वह पिच पर निर्भर नहीं करते हैं। ऐसे में नेहरा के कहने पर चहल को टारगेट किया जा सकता है।
#1 टी नटराजन
भारतीय क्रिकेट में आईपीएल के माध्यम से कई तेज गेंदबाज हाथ लगे। इन तेज गेंदबाजों में एक नाम तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन का भी है। नटराजन को साल 2020 के सीजन में मौका मिला, जहां उन्होंने बहुत ही प्रभावित किया। वह 2021 में भी तैयार थे, लेकिन उन्हें चोट ने दूर कर दिया। चोट के बाद नटराजन एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं। नटराजन आईपीएल में 24 मैच में 20 विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ का गेंदबाज हमेशा ही फायदेमंद होता है और यह बात आशीष नेहरा काफी अच्छे से जानते हैं। इस वजह से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी इस गेंदबाज को टारगेट कर सकती है।