X Factor Players Gujarat Titans IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का शुभारंभ 22 मार्च से होने जा रहा है। इस ब्लॉकबस्टर टी20 लीग के इस सत्र के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब 10 टीमें मैदान में उतरने को तैयार हैं। आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस भी गदर मचाने के लिए कमर कस चुकी है। 2022 की चैंपियन टीम गुजरात इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में फिर से किला फतेह करने के इरादे से उतरेगी।
इस बार के सीजन में गुजरात टाइटंस में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है और टीम का स्क्वाड काफी खतरनाक दिख रहा है। ये टीम अपने दमखम से विरोधी टीमों को चित्त करने का माद्दा रखती है। जिनके पास एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए बन सकते हैं एक्स फैक्टर।
3. जोस बटलर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में इस बार पिंक जर्सी नहीं बल्कि डार्क ब्लू जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे। जहां वो गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। जोस बटलर एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। भले ही वो कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। लेकिन बटलर का बल्ला चलता है तो टीम को जीत दिलाकर ही रुकता है। ऐसे में वो गुजरात के एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
2. राशिद खान
टी20 फॉर्मेट हो और अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान की बात ना हो ,ऐसा कैसे संभव है? आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सबसे बड़े फैक्टर माने जाने वाले राशिद खान फिर से अपनी टीम के लिए मैच विनर बनने के लिए तैयार हैं। राशिद अपनी स्पिन बॉलिंग से तो खूब जादू दिखाते हैं। साथ ही उनकी बल्लेबाजी में भी इम्पैक्ट नजर आता है। इस स्टार खिलाड़ी ने कई बार कारनामा किया है। ऐसे में आईपीएल 2025 में वो गुजरात टाइटंस के लिए बड़े ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
1. शुभमन गिल
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल में वो पिछले कुछ सालों से बल्ले से खूब धूम मचा रहे हैं। एक बार फिर से इस स्टार बल्लेबाज पर आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस को काफी उम्मीदें हैं। जहां वो ना सिर्फ टीम को लीड करेंगे बल्कि बल्लेबाजी की कमान भी उनके हाथ में होगी और उनकी फॉर्म को देखते हुए वो एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।