क्रिस गेल
क्रिस गेल ने अब तक वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। ऐसे में उनके पास भी मौका बना हुआ है, कि वह इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़ एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड अपने नाम कर ले।
वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाज क्रिस गेल पूरे विश्व भर में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्द हैं।क्रिस गेल एक ऐसा नाम है, जो सिर्फ छक्के लगाने के लिए ज्यादा पहचाने जाते है। ऐसे में शायद ही उनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक होगा।
मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जिनके नाम 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। वह भी ऐसे बल्लेबाज है, जो इयोन मॉर्गन के 17 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।उन्होंने अपनी 237 रन की पारी के दौरान 11 छक्के लगाए थे। वह लम्बे-लम्बे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं, ऐसे में मार्टिन गप्टिल के लिए भी कहा जा सकता है, कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।