Harry Brook Replacement Options IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं बीते दिन जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल जीतने के नजदीक था, तभी इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के आईपीएल के 18वें सीजन से अपना नाम वापस लेने की खबर आई। ब्रूक ने आईपीएल से हटने का फैसला इंग्लैंड क्रिकेट के हित का हवाला देते हुए लेने की बात कही है। यह पहला मौका नहीं है, जब ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला लिया हो। इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन भी ऐसा ही किया था, हालांकि तब उनकी दादी का निधन हो गया था और इसकी वजह से उन्होंने भारत दौरे के साथ-साथ आईपीएल से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
हैरी ब्रूक के नाम वापस लेने से अब दिल्ली कैपिटल्स के सामने उनके रिप्लेसमेंट को खोजने की समस्या खड़ी हो गई है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्रूक की जगह डीसी की टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है।
3. माइकल ब्रेसवेल
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ब्रेसवेल ने बल्लेबाजी में कुछ अच्छी पारियां खेली और गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया। इस खिलाड़ी के पास अपनी ऑलराउंड क्षमता से मैच पलटने की काबिलियत है। दिल्ली कैपिटल्स के पास विदेशी खिलाड़ी के रूप में कोई भी ऐसा नहीं है, जो नीचे आकर बल्लेबाजी कर सके और गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हो। ऐसे में ब्रेसवेल को हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल करने के बारे में सोचा जा सकता है।
2. गुलबदीन नैब
दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की कमी साफ़ तौर पर दिखती है, जिसे अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब पूरी कर सकते हैं। नैब को मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उनके लिए हैरी ब्रूक के हटने के कारण रास्ते खुल सकते हैं। नैब का कैपिटल्स फ्रेंचाइजी से पुराना नाता है। वह आईपीएल में भी इसके लिए खेल चुके हैं, वहीं ILT20 में भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।
1. डेवाल्ड ब्रेविस
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन इस बल्लेबाज ने SA20 के हालिया सीजन में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभवित किया। ब्रेविस के पास मध्य क्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत है, जो उन्हें खास बनती है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के विकल्प के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस भी हैं।