#2 हर्षल पटेल
आईपीएल के इस सीजन में भारतीय अनकैप्ड गेंदबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा। इनमें से एक नाम जिसने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, हर्षल पटेल का है। आरसीबी की टीम से खेलने वाले हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। भले ही आरसीबी की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में हर्षल का बड़ा योगदान रहा। हर्षल की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में 15 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।
हर्षल इस पूरे सीजन गेंद के साथ छाए रहे लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में हर्षल पटेल को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है।
#1 आवेश खान
आईपीएल के इस सीजन भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया, जिसमें एक नाम आवेश खान का भी रहा। आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभाव छोड़ा। दिल्ली की टीम में कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे जैसे गेंदबाजों के बीच आवेश ने अपनी अलग छाप छोड़ी। आवेश के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किये किए। आवेश खान ने हर्षल पटेल के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
आवेश के पास शुरूआती ओवरों और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का हुनर है। वह पहले भी भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़ चुके हैं। ऐसे में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दे सकते हैं।