आईपीएल 2019 की गूंज शुरू हो चुकी है। मुम्बई इंडियंस ने अपने दो खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान और अकीला धनंजय को रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिलीज किये गए खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को अपने साथ जोड़ भी लिया है। अब अन्य टीमें भी अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है।
आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। 2 साल का बैन झेलकर वापसी कर रही इस टीम ने सभी को चौंकाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब आईपीएल 2019 से पहले चेन्नई की टीम भी अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। टीम भले ही पिछली बार विजेता बनी हो लेकिन कई खिलाड़ियों ने उनके लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।
आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आईपीएल की गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज कर सकती है।
#3 मार्क वुड
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड को चेन्नई की टीम ने 2 करोड़ रुपये देकर आईपीएल की नीलामी में खरीद था। चेन्नई की टीम का यह फैसला उस समय सभी की समझ से परे था। वुड को आईपीएल 2018 में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला। उस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने 49 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका भी मिला लेकिन एक रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद वुड को आगे का मैच खेलने का मौका नहीं मिला। बेंच पर बैठने के बजाय वुड ने इंग्लैंड वापस लौटकर काउंटी क्रिकेट खेलना जरूरी समझा। अब चेन्नई के पास लुंगी एनगि़डी और डेविड विली जैसे विदेशी तेज गेंदबाज है। ऐसे में चेन्नई की टीम मार्क वुड को रिलीज कर किसी बेहतर टी20 गेंदबाज को अपनी टीम से जोड़ना चाहेगी।
#2 मुरली विजय
टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय को भी चेन्नई की टीम रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2018 की नीलामी में पहले विजय को कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि, अंत में उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से विजय को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके बाद पूरे आईपीएल में उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला।
उस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले। चेन्नई की टीम ने शेन वॉटसन के साथ अंबाती रायडू को सलामी बल्लेबाजी में आजमाया। रायडू वहां सफल रहे और इसी वजह से विजय को पूरे आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। इस प्रदर्शन के बाद रायडू ने भारतीय टीम में भी जगह बना ली। इसके साथ ही पिछले आईपीएल में चोटिल रहे केदार जाधव भी टीम से जुड़ जाएंगे। अब सीएसके की टीम मुरली विजय को रिलीज कर किसी युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ना चाहेगी।
#1 हरभजन सिंह
लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के पहले 10 साल तक भज्जी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। भज्जी को पिछले साल 13 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वह कभी अपने लय में नहीं दिखे। उस 13 मैचों में उन्होंने 8.48 की इकोनॉमी से रन खर्च कर सिर्फ 7 विकेट चटकाए।
अब हरभजन से लगभग क्रिकेट खेलना छोड़ ही दिया है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी पंजाब टीम का हिस्सा नहीं थे। वह अब कमेंट्री करते दिख रहे हैं। चेन्नई की टीम के पास इमरान ताहिर, रविन्द्र जडेजा और कर्ण शर्मा जैसे स्पिनर पहले से मौजूद हैं। इसको देखते हुए चेन्नई की टीम भज्जी को रिलीज कर घरेलू मैच या फिर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।