#2 मुरली विजय
टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय को भी चेन्नई की टीम रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2018 की नीलामी में पहले विजय को कोई खरीददार नहीं मिला। हालांकि, अंत में उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से विजय को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इसके बाद पूरे आईपीएल में उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला।
उस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले। चेन्नई की टीम ने शेन वॉटसन के साथ अंबाती रायडू को सलामी बल्लेबाजी में आजमाया। रायडू वहां सफल रहे और इसी वजह से विजय को पूरे आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। इस प्रदर्शन के बाद रायडू ने भारतीय टीम में भी जगह बना ली। इसके साथ ही पिछले आईपीएल में चोटिल रहे केदार जाधव भी टीम से जुड़ जाएंगे। अब सीएसके की टीम मुरली विजय को रिलीज कर किसी युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ना चाहेगी।