#1 हरभजन सिंह
लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल के पहले 10 साल तक भज्जी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। भज्जी को पिछले साल 13 मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वह कभी अपने लय में नहीं दिखे। उस 13 मैचों में उन्होंने 8.48 की इकोनॉमी से रन खर्च कर सिर्फ 7 विकेट चटकाए।
अब हरभजन से लगभग क्रिकेट खेलना छोड़ ही दिया है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी पंजाब टीम का हिस्सा नहीं थे। वह अब कमेंट्री करते दिख रहे हैं। चेन्नई की टीम के पास इमरान ताहिर, रविन्द्र जडेजा और कर्ण शर्मा जैसे स्पिनर पहले से मौजूद हैं। इसको देखते हुए चेन्नई की टीम भज्जी को रिलीज कर घरेलू मैच या फिर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले किसी खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ना चाहेगी।