Chennai Super Kings IPL Retention 2025: आईपीएल के रिटेंशन का इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम को जारी कर दिया है। 31 अक्टूबर गुरुवार की शाम को इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों के नाम रिलीज कर दिया है, जिसमें कुछ बड़े नाम मिस हो गए हैं। टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को ही जगह दी है, लेकिन कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया।
इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कुछ खिलाड़ियों को रिटेन ना कर गलती की है। वैसे सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे स्टार खिलाडियों को रिटेन किया है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें उन्होंने इग्नोर कर दिया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें सीएसके ने रिटेन नहीं कर गलती कर दी।
3.समीर रिजवी
इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ बहुत ही शानदार युवा प्रतिभाएं हैं। जिसमें एक यूपी के युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का नाम पिछले साल से खूब सुनने को मिल रहा है। समीर के लिए पिछले साल तो सीएसके ने काफी बड़ी राशि लगा दी थी, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स को इस युवा बल्लेबाज को अपने साथ बनाए रखना चाहिए था। क्योंकि ये वो खिलाड़ी है, जिसे वो फ्यूचर प्लान के तहत देख सकते थे। लेकिन इन्हें रिलीज कर सीएसके ने बड़ी गलती कर दी।
2.महीश तीक्षणा
श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा एक कमाल के गेंदबाज हैं। इस फिरकी गेंदबाज में काफी जबरदस्त वैराइटी है और वो खासकर टी20 फॉर्मेट में अहम माने जाते हैं। महीश तीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन से खेल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें पीली जर्सी में शायद ही देख पाएंगे, क्योंकि उन्हें रिलीज कर दिया गया है। इस लंकाई खिलाड़ी को चेन्नई वाले अपने साथ रिटेन कर लेते तो ये उनके लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होता है, लेकिन उन्होंने चूक कर दी।
1. डेवॉन कॉनवे
चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेंशन में एक भारी गलती कर दी, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। इन्होंने स्टार सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को रिटेन नहीं किया। न्यूजीलैंड के इस स्टार बल्लेबाज का सीएसके के द्वारा रिटेन करना तय माना जा रहा था, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया। कॉनवे ने आईपीएल में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2023 के सीजन में बहुत ही प्रभावशाली शुरुआत दी थी।