3 खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए

एक आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव
एक आईपीएल मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव

#1 केदार जाधव- 7.8 करोड़ रुपए

केदार जाधव का आईपीएल 2019 का स्ट्राइक रेट 95.85 था
केदार जाधव का आईपीएल 2019 का स्ट्राइक रेट 95.85 था

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 की नीलामी में केदार जाधव के ऊपर 7.8 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। वैसे 2018 से पहले केदार का प्रदर्शन काफी लाजवाब था और 2016 में भारतीय टीम के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि आईपीएल 2018 में पहला मुकाबला खेलने के बाद पूरे सीजन केदार चोट के चलते बाहर रहे। वहीं पिछले सीजन आईपीएल 2019 में 14 मुकाबले खेले, जहां 18.00 की औसत से 162 रन बनाए। पूरे सीजन में केदार का स्ट्राइक रेट 100 से कम यानी 95.85 रहा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी केदार जाधव के प्रदर्शन में धीरे-धीरे गिरावट नजर आ रही है। वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली ने भी केदार जाधव के ऊपर काफी कम विश्वास जताया। वर्ल्ड कप में केदार की धीमी बल्लेबाजी के कारण उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट मिडिल आर्डर में महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर से प्रेशर हटाने के लिए प्रतिभाशाली मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज को शामिल करना पसंद करेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता