#2 हनुमा विहारी
भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी वर्तमान समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से आईपीएल में जुड़े हुए हैं। दिल्ली की टीम में बहुत सारे युवा होनहार बल्लेबाज हैं, जिसकी वजह से विहारी को उतने मौके नहीं मिले और आने वाले सीजन में भी दिल्ली की टीम उन्हें ट्रेड कर सकती है।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स हनुमा विहारी को अपने साथ जोड़ सकती है। 2019 आईपीएल में एमएस धोनी को छोड़ दें तो पूरा मध्यक्रम पूरे सीजन संघर्ष करता रहा। रायडू और जाधव ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया था। ऐसे में हनुमा विहारी चेन्नई के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
#1 कॉलिन मुनरो
पिछले दो सीजन से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े कॉलिन मुनरो को बहुत ही कम मौके मिले हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश होगी कि वो मुनरो को किसी दूसरी टीम को सौंप दें, जिससे वो दूसरा खिलाड़ी अपने साथ ले सकें।
तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को एक विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले विदेशी खिलाड़ी की जरूरत है, क्योंकि शेन वॉटसन पिछले सीजन में अच्छी लय में नहीं दिखे थे, तो वहीं डू प्लेसी और रायडू भी तेजी से रन बनाने में असमर्थ रहे थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स मुनरो को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर अपनी टीम में ले सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।