#2 राहुल शर्मा
लम्बे कद के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने आईपीएल 2011 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से जल्द ही टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया गया। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ चुने जाने के बावजूद उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में खेली गयी वनडे सीरीज में मौका मिला था। इन्होंने अभी तक अपने करियर में मात्र 4 वनडे खेले हैं और 6 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले राहुल अपने करियर में अभी तक मात्र दो टी20 ही खेल पाए हैं।
राहुल पिछले काफी समय से आईपीएल में भी नहीं नजर आये हैं और घरेलू स्तर पर भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम में पहले से ही लेग स्पिनर के लिए चहल और राहुल चाहर मौजूद हैं। इसी वजह से अब इस खिलाड़ी की वापसी नामुमकिन है।
#1 वरुण आरोन
वरुण आरोन ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप खेले हैं लेकिन यह गेंदबाज प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहा और इसी वजह से इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इस खिलाड़ी के पास तेज गति से गेंदबाजी की काबिलियत तो थी लेकिन इनकी गेंदबाजी में नियंत्रण की कमी थी और इसी वजह से यह काफी महंगे साबित होते थे।
वरुण ने भारत के लिए टेस्ट में 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वहीं 9 वनडे मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किये हैं। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था और तब से इनकी वापसी नहीं हुयी है। हाल में भारत को कई शानदार तेज गेंदबाज मिले हैं और उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण आरोन की वापसी अब मुश्किल है।