3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारत के फ्यूचर सुपरस्टार, डोमेस्टिक क्रिकेट में किया है कमाल

मुशीर खान और मानव सुधार (Photo Credit - @uradoofus/@CricketSatire)
मुशीर खान और मानव सुधार (Photo Credit - @uradoofus/@CricketSatire)

3 Players Could Be Future Superstar For India : भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास काफी शानदार रहा है। भारत ने 1983 में कपिल देव की अगुवाई में पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके बाद 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम को यह ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाने में कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों का योगदान रहा। कपिल देव, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, जहीर खान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे कई सारे अनगिनत नाम हैं।

Ad

वहीं अब भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी अच्छा दिखाई दे रहा है। इसकी वजह यह है कि कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट से निकलकर सामने आ रहे हैं। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत के फ्यूचर सुपरस्टार हो सकते हैं।

3.मानव सुथार

मानव सुथार एक लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं और हाल ही में दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में काफी जबरदस्त खेल उन्होंने दिखाया। इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए मानव सुथार ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर कुल 7 विकेट हासिल किए। मानव सुथार ने दूसरी पारी में कुल 19.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7 ओवर मेडन रहे। जिस तरह से उन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया, उससे पता चलता है कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है और भविष्य में इंडिया के लिए भी वो कमाल कर सकते हैं।

Ad

2.आकाश दीप

बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और इंडियन टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के लिए खेलते हुए आकाश दीप ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। इस तरह आकाश दीप ने कुल 9 विकेट झटके और बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। वो भी भारत के अगले सुपर स्टार हो सकते हैं।

Ad

1.मुशीर खान

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान दलीप ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में छा गए। उन्होंने 181 रनों की मैराथन पारी खेलकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इसी वजह से अब चर्चा हो रही है कि मुशीर खान का चयन भी इंडियन टीम में जल्द ही हो सकता है। मुशीर खान के अंदर भविष्य में भारत का सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications