2.सैम बिलिंग्स
सैम बिलिंग्स आईपीएल 2018 और 2019 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रमुख हिस्सा थे। उन्होंने 2018 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 23 गेंद पर 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन अपनी इस फॉर्म को वो पूरे सीजन बरकरार नहीं रख पाए थे। सैम बिलिंग्स 10 मैचों में 108 रन ही बना पाए थे।
शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी की वजह से सैम बिलिंग्स के लिए अंतिम 11 में जगह नहीं बनती थी और इसी वजह से उन्हें सीएसके ने रिलीज कर दिया। हालांकि बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर के जबरदस्त बल्लेबाज हैं और उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है। अगर वो टीम में रहते तो निश्चित तौर पर सीएसके को काफी फायदा होता, क्योंकि फाफ डू प्लेसी अभी उतने अच्छे टच में नहीं हैं।
Edited by सावन गुप्ता