चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है। चेन्नई सुपरकिंग्स का खेल पिछली बार उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ में भी नहीं पहुंच पाई। पिछली गलतियों को ध्यान में रखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। शेन वॉटसन जैसा खिलाड़ी रिटायर हो गया है। ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी पर असर बिलकुल पड़ा है। हालांकि सुरेश रैना के आने से चेन्नई की बल्लेबाजी पहले की तुलना में अच्छी हुई है लेकिन पूरी तरह से इसे बेहतर नहीं कहा जा सकता है।
फरवरी में होने वाली नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स का ध्यान अपनी टीम को बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से बेहतर बनाने पर होगा। इसके लिए यह टीम बड़े खिलाड़ी अपने साथ जोड़ने का पूरा प्रयास करेगी। यह बात और है कि अन्य टीमें भी जोर लगाएगी लेकिन चेन्नई में बड़े खिलाड़ी दिख सकते हैं। तीन बड़े खिलाड़ी जिन्हें चेन्नई की टीम अपने साथ शामिल कर सकती है, उनके बाद में इस आर्टिकल में बताया गया है।
आरोन फिंच
आरोन फिंच के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने रिलीज कर दिया है लेकिन शेन वॉटसन के जाने के बाद आरोन फिंच की तरफ चेन्नई का ध्यान निश्चित रूप से होगा। आरोन फिंच इस समय फॉर्म में भी हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम इस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करने का हर संभव प्रयास करेगी।
उमेश यादव
उमेश यादव के पास गति और स्विंग दोनों है। हालांकि पिछले आईपीएल में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। शायद शुरुआती मैचों में हुई पिटाई के कारण उन्हें बाद के मैचों में जगह नहीं मिली। मैच जीतने वाली टीम के साथ आरसीबी ने खेलने की योजना ज्यादातर मैचों में बनाई इसलिए यादव को मौका नहीं मिला। चेन्नई की टीम गेंदबाजी को धारदार बनाने के लिए उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है।
जलज सक्सेना
केरल से आने वाले इस खिलाड़ी के पास बेहतरीन ऑल राउंड क्षमता है। सक्सेना बल्लेबाजी करने के अलावा गेंदबाजी में भी बेहतर हैं। ऐसे में चेन्नई के पास एक ऑल राउंडर ऑप्शन रहेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स में ज्यादातर ऑल राउंडर को पहले भी तवज्जो दी जाती रही है। ऐसे में जलज सक्सेना के नाम पर टीम मालिक नीलामी के दौरान जरुर सोच सकते हैं।