1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के 3 खिलाड़ी जो IPL में जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते थे 

भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था
भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था

1983 वर्ल्ड कप (World Cup) फाइनल में भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर विश्व विजेता बनी थी। हालांकि जब भारतीय टीम ने अपने कैंपेन की शुरुआत की थी तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह फाइनल तक का भी सफर तय कर पाएगी। लेकिन उन्होंने सबकी सोच को गलत साबित करते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने टूर्नामेंट में बहुत बेहतरीन खेल दिखाया और पहली वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया। उस टीम में कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) समेत कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें आज भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।

यह तो आप बखूबी जानते होंगे कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच आईपीएल का काफी क्रेज रहता है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है। यदि 1983 के वर्ल्ड कप विजेता की टीम के कुछ खिलाड़ी अपने चरम पर इस लीग का हिस्सा बनने तो निश्चित तौर पर सफल होते। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल में धमाल मचा सकते थे।

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के 3 खिलाड़ी जो IPL में जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते थे

#3 रोजर बिन्नी

रोजर बिन्नी एक अच्छे ऑलराउंडर थे
रोजर बिन्नी एक अच्छे ऑलराउंडर थे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर और पूर्व मुख्य चयनकर्ता रोजर बिन्नी वर्ल्ड कप 1983 में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकॉनमी 3.81 की थी। वर्ल्ड कप में बिन्नी बल्ले का ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन उनके पास इसका हुनर था। आईपीएल में किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ विकेट लेने वाले गेंदबाजी ऑलराउंडर की काफी मांग रहती है। ऐसी स्थिति में यदि रोजर बिन्नी किसी आईपीएल टीम का हिस्सा होते तो वे अपने टीम के लिए काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।

#2 संदीप पाटिल

संदीप पाटिल
संदीप पाटिल

टी20 क्रिकेट में तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले मध्यक्रम बल्लेबाजों की काफी मांग रहती है, क्योंकि वे बड़े ही कम समय में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। वर्ल्ड कप 1983 के समय संदीप पाटिल भारतीय टीम के हार्ड हिटर बल्लेबाज हुआ करते थे। सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ पाटिल ने 32 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को फाइनल में पहुंचाया था। दाएँ हाथ के बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 1983 में 90 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए थे जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे। भारतीय टीम की ओर से सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट के मामले में संदीप पाटिल, कपिल देव के बाद दूसरे नंबर पर थे।

#1 कपिल देव

कपिल देव
कपिल देव

वर्ल्ड कप 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे कपिल देव ने बल्ले एवं गेंद दोनों से अपने टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था। कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में 108.99 के शानदार स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 12 विकेट भी चटकाए थे। आईपीएल में हमेशा से ही अच्छे ऑलराउंडर को काफी पहचान मिली है। यदि कपिल देव किसी आईपीएल टीम का हिस्सा होते तो टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार होने की उम्मीद की थी।

Quick Links