Tanush Kotian selection in Indian team: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होना है और इस मैच से ठीक पहले बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी तनुष कोटियान को टीम इंडिया का हिस्सा बना लिया है।
तनुष कोटियान अब मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर लेंगे। उन्हें आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद टीम में शामिल किया गया है। इस 26 साल के स्टार खिलाड़ी ने स्पिन गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में कमाल किया है। ऐसे में वो अब भारतीय टीम में अश्विन की जगह ले सकते हैं। तनुष के सेलेक्शन के बाद अब कुछ खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है. चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 खिलाड़ी जिन्हें तनुष कोटियान के सेलेक्शन के बाद लग सकता है करारा झटका।
3.अक्षर पटेल
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार माना जा रहा है। अक्षर पटेल ने जिस तरह से पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद से तो उनका टी20 में स्थान पक्का हो चुका है, तो साथ ही टेस्ट में अश्विन के स्थान पर सही खिलाड़ी माना जा रहा था। लेकिन अब जैसे ही भारतीय टीम में तनुष कोटियान का सेलेक्शन हुआ है। अक्षर पटेल के लिए अब थोड़ा सा मुश्किल हो गया है।
2.कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त आर अश्विन के बाद सबसे परफेक्ट स्पिन गेंदबाज की बात करें तो वो कुलदीप यादव ही हैं। वो भले ही बल्लेबाजी में तो खास नहीं हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाजी की कला जानते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव को अश्विन के बाद टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी की बागडोर मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन अचानक ही तनुष कोटियान के सेलेक्शन ने उनकी मुसीबत को भी बढ़ा दिया है।
1.वॉशिंगटन सुंदर
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए हाल के समय में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला तो कमाल किया था। इसके बाद से ही उन्हें आर अश्विन का सटीक रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अश्विन के संन्यास के बाद वो प्रबल दावेदार भी हो गए। लेकिन अब तनुष कोटियान के टीम इंडिया में सेलेक्शन के बाद अब उन्हें करारा झटका लग सकता है।