भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड की पिचों पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और टीम चार टेस्ट मुकाबलों में से तीन टेस्ट हार चुकी है। इसके साथ ही भारत इंग्लैंड में यह सीरीज भी गंवा चुका है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप इस मैच में नाकाम साबित हुई तो इंग्लैंड की टर्निंग पिचों पर भारतीय स्पिनर्स भी बेरंग नजर आए। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला सात सितंबर से केनिंग्टन ओवर के मैदान पर खेलना है। अभी सीरीज में इंग्लैंड जहां 3-1 से आगे है तो वहीं अब भारतीय टीम की नजर इस जीत के साथ इस फासले को 3-2 करना रहेगा। ऐसे में कई भारतीय खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। आइए एक नजर उन तीन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्हें आखिरी और पांचवे टेस्ट मुकाबले में टीम से बाहर रखा जा सकता है। 1. शिखर धवन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस बार भी विदेशी धरती पर नाकाम रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला शांत रहा। वहीं शिखर धवन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे अपना विकेट बचाने में भी नाकाम रहे। अपनी पिछली 10 पारियों में शिखर धवन ने 17, 23, 44, 35, 13, 26, 107, 16, 16, 67 रन बनाए हैं। इस स्कोर के साथ अब बेशक शिखर धवन की टीम में जगह को लेकर तलवार लटकती दिखाई दे रही है। वहीं उनकी जगह पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है।2. हार्दिक पांड्या शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाने लगा, जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी गई। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर पांड्या टेस्ट में फिसड्डी साबित हुए। हालांकि उन्होंने इस सीरीज में एक बार फाइव विकेट हॉल और एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह नाकाफी था। पिछली 10 पारियों में हार्दिक ने 0, 4, 52*, 18, 26, 11, 31, 22, 71, 4 रन स्कोर किए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी पांड्या कोई कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में अगले टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या के बाहर होने की भी संभावनाएं बनी हुई हैं। टीम इंडिया के पास हार्दिक को बाहर रखकर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को एंट्री देने के विकल्प भी मौजूद हैं।3. रविचंद्रन अश्विन घरेलू मैदानों पर रविचंद्रन अश्विन का जलवा है। घरेलू मैदानों पर खेलते हुए अश्विन दनादन विकेट अपने नाम करते रहते हैं लेकिन विदेशी जमीं पर जाते ही उनकी गेंदबाजी का कमाल कहीं गायब हो जाता है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान भी अश्विन कोई खास खेल नहीं दिखा पाए। इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में पिच स्पिनर्स को मदद देने वाली साबित हो रही थी लेकिन अश्विन विकेट लेने में ज्यादा कामयाब नहीं हो सके। चौथे टेस्ट मैच में स्पिनर्स को फायदा पहुंचाने वाले पिच थी। जिसमें में इंग्लैंड के स्पिनर ने नौ विकेट तक हासिल कर लिए। हालांकि उसी मुकाबले में अश्विन को विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया। अश्विन ने ऐसे मुकाबले में सिर्फ तीन विकेट अपने नाम किए। ऐसे में अब अश्विन को आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए बाहर का रास्ता दिखाए जाने की संभावना है क्योंकि टीम इंडिया के पास विकल्पों के रूप में बेंच पर दूसरे स्पिन गेंदबाज भी मौके की तलाश में बैठे हैं। लेखक: अनिरुद्ध खेतरपाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी