शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से काफी प्रभावित किया था। उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाने लगा, जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह दी गई। हालांकि इंग्लैंड दौरे पर पांड्या टेस्ट में फिसड्डी साबित हुए। हालांकि उन्होंने इस सीरीज में एक बार फाइव विकेट हॉल और एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह नाकाफी था। पिछली 10 पारियों में हार्दिक ने 0, 4, 52*, 18, 26, 11, 31, 22, 71, 4 रन स्कोर किए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी पांड्या कोई कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में अगले टेस्ट के लिए हार्दिक पांड्या के बाहर होने की भी संभावनाएं बनी हुई हैं। टीम इंडिया के पास हार्दिक को बाहर रखकर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को एंट्री देने के विकल्प भी मौजूद हैं।
Edited by Staff Editor