घरेलू मैदानों पर रविचंद्रन अश्विन का जलवा है। घरेलू मैदानों पर खेलते हुए अश्विन दनादन विकेट अपने नाम करते रहते हैं लेकिन विदेशी जमीं पर जाते ही उनकी गेंदबाजी का कमाल कहीं गायब हो जाता है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान भी अश्विन कोई खास खेल नहीं दिखा पाए। इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में पिच स्पिनर्स को मदद देने वाली साबित हो रही थी लेकिन अश्विन विकेट लेने में ज्यादा कामयाब नहीं हो सके। चौथे टेस्ट मैच में स्पिनर्स को फायदा पहुंचाने वाले पिच थी। जिसमें में इंग्लैंड के स्पिनर ने नौ विकेट तक हासिल कर लिए। हालांकि उसी मुकाबले में अश्विन को विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया। अश्विन ने ऐसे मुकाबले में सिर्फ तीन विकेट अपने नाम किए। ऐसे में अब अश्विन को आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए बाहर का रास्ता दिखाए जाने की संभावना है क्योंकि टीम इंडिया के पास विकल्पों के रूप में बेंच पर दूसरे स्पिन गेंदबाज भी मौके की तलाश में बैठे हैं। लेखक: अनिरुद्ध खेतरपाल अनुवादक: हिमांशु कोठारी