Lucknow Super Giants IPL Retention: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले रिटेंशन की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे ही चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। खबरों के मुताबिक 31 अक्टूबर को जारी अंतिम तारीख से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों का नाम तय कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने 3 नाम को फिक्स कर दिया है, तो वहीं 2 और नाम भी निश्चित माने जा रहे हैं।
आईपीएल रिटेंशन से पहले लखनऊ ने निकोलस पूरन के अलावा टीम में स्पीड स्टार मयंक यादव, स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को टॉप-3 में रखा है, तो वहीं बताया जा रहा है कि मोहसिन खान और आयुष बदोनी को भी इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ रखने का फैसला किया है।
लेकिन इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें रिटेन नहीं करना चाहिए। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें लखनऊ सुपजायंट्स को रिटेन नहीं करना चाहिए।
3.मयंक यादव
भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी स्पीड स्टार मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से काफी प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम वक्त में अपनी स्पीड से क्रिकेट जगत के दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मयंक यादव लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं, लेकिन उनमें एक दिक्कत फिटनेस की रही है। आईपीएल 2024 में कुछ ही मैच में खेलने के बाद वो चोटिल होकर बाहर हो गए तो अभी हाल ही में मयंक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया और कुछ ही मैच के बाद फिर से चोटिल हो गए। ऐसे में मयंक यादव को लखनऊ सुपरजायंट्स को रिटेन नहीं करना चाहिए।
2.मोहसिन खान
उत्तर प्रदेश के युवा स्टार तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाजी से अच्छी छाप छोड़ी है। इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी जोर दिखाया है। मोहसिन खान के लिए 2022 का आईपीएल बढ़िया रहा था, लेकिन वो 2024 के सत्र में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। वो 9 मैच में सिर्फ 10 विकेट निकाल सके। ऐसे में मोहसिन खान पर लखनऊ सुपरजायंट्स को दांव नहीं लगाना चाहिए।
1.रवि बिश्नोई
राजस्थान के स्टार स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी से जबरदस्त कमाल दिखाया है। इस गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल और फिर टीम इंडिया में भी कमाल किया। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा है। रवि बिश्नोई 2024 के आईपीएल में पूरे 14 मैच खेले लेकिन वो सिर्फ 10 विकेट ही निकाल सके हैं। तो वहीं इन दिनों वो टीम इंडिया का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन प्लेइंग-11 में उन्हें तवज्जो नहीं दी जा रही है। ऐसे में लखनऊ को रवि बिश्नोई को रिटेन नहीं करना चाहिए।