युसूफ पठान
इस बार युसूफ पठान के लिए किसी भीं फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। युसूफ पठान आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेले हैं और चैम्पियन भी बने हैं। युसूफ पठान के पास तेजी से रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में विकेट लेने का भी कौशल मौजूद है। आईपीएल में खेलने का उनके पास काफी लम्बा अनुभव भी है। आईपीएल में युसूफ पठान ने 142 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी टिककर तेज रन बनाने की क्षमता को देखते हुए उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया जा सकता है।