करुण नायर
पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले करुण नायर को इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का हिस्सा बनाया गया ही। नायर ने 4 मैचों में 16 रन पिछले सीजन में बनाए थे। 50 लाख रूपये बेस प्राइस में करुण नायर को नीलामी के आखिरी समय में केकेआर की टीम ने खरीदा था। करुण नायर की फॉर्म देखते हुए उन्हें केकेआर में नहीं लेना चाहिए था।
Edited by Naveen Sharma