3 भारतीय खिलाड़ी जो अब टीम के लिए कभी नहीं खेलेंगे

ये भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर हैं
ये भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर हैं

भारतीय टीम (Indian Team) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में समय के साथ-साथ नई ऊँचाइयों को प्राप्त किया है। कई नई खिलाड़ी आए और कई खिलाड़ी खेल को अलविदा कहने से पहले एक अलग छाप छोड़कर गए। भारतीय टीम के लिए खेलना सौभाग्य की बात होती है और हर किसी को खेलने का मौका भी नहीं मिलता है। कई खिलाड़ी कड़ा संघर्ष करने के बाद टीम में जगह बनाने में कामयाब होते हैं और टीम में लम्बे समय तक खेलते हैं।

वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय टीम ने कई धाकड़ और दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे नाम इनमें शामिल है। मौजूदा भारतीय टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका विश्व क्रिकेट में नाम है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी है। आज हम ऐसे 3 भारतीय क्रिकेटरों पर नज़र डालेंगे जो शायद फिर कभी भारत के लिए नहीं खेलेंगे।

ये भारतीय शायद वापस नहीं खेलेंगे

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा की वापसी मुश्किल दिखाई दे रही है
इशांत शर्मा की वापसी मुश्किल दिखाई दे रही है

भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी को लीड करने वाले इशांत काफी समय से टीम में नहीं है। चोट और अन्य कारणों से वह बाहर थे। अब उनके वापस आने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 105 मुकाबले खेलते हुए 311 विकेट अपने नाम किये हैं।

केदार जाधव

केदार जाधव भी टीम से बाहर हैं
केदार जाधव भी टीम से बाहर हैं

केदार जाधव को टीम में उचित मौके दिए गए हैं। केदार जाधव अपनी क्षमता का प्रदर्शन अच्छी तरह से नहीं कर पाए। जाधव को अब शायद ही टीम इंडिया से वापस खेलने का मौका मिले। उनका करियर शायद अब समाप्त है क्योंकि टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ी आ गए हैं।

विजय शंकर

विजय शंकर का रास्ता मुश्किल हो गया है
विजय शंकर का रास्ता मुश्किल हो गया है

विजय शंकर को इंग्लैंड (2019) में हुए वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी शामिल किया गया था। बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अन्य खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम बेहतर खेल दिखा रही है और आगामी समय में विजय शंकर को टीम में जगह मिलना मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now