3 खिलाड़ी जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया

3 खिलाड़ी जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया
3 खिलाड़ी जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया

वनडे क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जिन्होंने अलग अलग तरह के रिकॉर्ड अपने नाम किये। अगर सबसे ज्यादा वनडे खेलने की बात करें तो यह रिकॉर्ड भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले। उनके अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा भी 400 से ज्यादा वनडे मैच खेल चुके हैं।

अगर लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने की बात करें तो अभी तक 15 ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने लगातार 100 से ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। इन 15 खिलाड़ियों में भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन और विराट कोहली का नाम शामिल है। इन तीनों के अलावा अजय जडेजा (96 मैच) एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 90 से ज्यादा वनडे लगातार खेले।

अब आइये नज़र डालते हैं विश्व के 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का रिकॉर्ड बनाया है:

# हैंसी क्रोन्ये, दक्षिण अफ्रीका (लगातार वनडे - 162)

हैंसी क्रोन्ये
हैंसी क्रोन्ये

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने 1993 से 2000 के बीच लगातार 162 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले थे। 1992 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले क्रोन्ये ने करियर में 188 मैच खेले, जिसमें 4 सितम्बर 1993 से 27 मार्च 2000 तक वह लगातार दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम का हिस्सा रहे और कप्तानी भी की। क्रोन्ये ने अपने वनडे करियर में 2 शतक और 39 अर्धशतक की मदद से 5565 रन बनाने के अलावा 114 विकेट भी लिए।

हालाँकि 2000 में मैच फिक्सिंग में आरोप में फंसने के बाद क्रोन्ये का क्रिकेट करियर खत्म हो गया और अगले साल 2002 में सिर्फ 32 वर्ष की उम्र में एक दुर्घटना में उनकी मौत भी हो गई।

# एंडी फ्लावर, ज़िम्बाब्वे (लगातार वनडे - 172)

एंडी फ्लावर
एंडी फ्लावर

ज़िम्बाब्वे के महान बल्लेबाजों में शुमार एंडी फ्लावर ने 23 फरवरी 1992 (डेब्यू) से 11 अप्रैल 2001 के बीच लगातार 172 वनडे मैच खेले और सबसे ज्यादा लगातार वनडे खेलने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं। एंडी फ्लावर ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से 213 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले, जिसमें उन्होंने 4 शतक और 55 अर्धशतक की मदद से 6786 रन बनाये।

# सचिन तेंदुलकर, भारत (लगातार वनडे - 185)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

विश्व के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने का विश्व रिकॉर्ड है। दिसंबर 1989 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले सचिन तेंदुलकर ने 25 अप्रैल 1990 से 24 अप्रैल 1998 तक भारत के लिए लगातार 185 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन (18426) के अलावा सबसे ज्यादा शतक (49) और अर्धशतक (96) का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज़ है। इसके अलावा सचिन ने अपने वनडे करियर में 154 विकेट भी लिए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now