3 दिग्गज बल्लेबाज जो अपने टेस्ट करियर में कभी नहीं हुए नर्वस नाइनटीज का शिकार

nand
माइकल वॉन
माइकल वॉन

ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल
ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया टीम के एक शानदार सलामी थे। वह भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। ग्रेग चैपल भी उन खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल है, जो कभी भी नर्वस नाइंटीज के स्कोर में कभी आउट नही हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने अपना पहला मैच साल 1970 में खेला था। उन्होंने 87 मैच में 53.86 की शानदार औसत के साथ 7110 रन अपने नाम किये थे। इस दौरान उन्होंने 24 शतक और 31 अर्धशतक भी जड़े थे। साथ ही इनका आधिकतम स्कोर नाबाद 247 रन का रहा है।

माइकल वॉन

माइकल वॉन
माइकल वॉन

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने समय के एक महान खिलाड़ी थे। इनका नाम भी उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जो कभी भी नर्वस नाइंटीज के स्कोर में आउट नही हुए हैं।

माइकल वॉन ने 82 मैच की 147 पारियों में 41.44 की औसत के साथ 5719 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े थे। इनका आधिकतम स्कोर नाबाद 197 रन का रहा है।

Quick Links