IPL 2018: इस सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विफलता के लिए ये 3 खिलाड़ी हैं ज़िम्मेदार

#2 ब्रेंडन मैकुलम

इंडियन प्रीमियर लीग में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल में कई अहम पारियों को अंजाम दिया है। इसके साथ ही ब्रेंडन मैकुलम ने काफी बार अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं। आईपीएल में ब्रेंडन मैकुलम ने सीजन 2018 से पहले के सारे सीजन में खेला है और इन 10 सीजन में खेले गए 109 मुकाबलों में 2881 रन स्कोर किए थे। ब्रेंडन मैकुलम आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन आईपीएल 2018 में ब्रेंडन मैकुलम का बल्ला ज्यादा नहीं चला और खामोश रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2018 की आईपीएल नीलामी में उन्हें 3.6 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपने साथ शामिल किया। हालांकि, ब्रेंडन मैकुलम का यह सीजन आईपीएल के सबसे खराब आईपीएल सत्रों में से एक साबित हुआ है। मैकुलम ने इस सीजन में छह गेम खेले और 21 की औसत से महज 127 रन ही बनाए। ब्रेंडन मैकुलम इस सीजन में आरसीबी के लिए एक भी मैच जीतने वाला योगदान नहीं दे सके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 2018 के सीजन में खेले गए मुकाबलों में ब्रेंडन मैकुलम ने कई बार अच्छी शुरुआत की लेकिन वो इन शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। अधिकतर मौकों पर इस सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग में ब्रेंडन मैकुलम को भारतीय परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए देखा गया, लेकिन यह संघर्ष सफल नहीं हो पाया।

Edited by Staff Editor