#3 वॉशिंगटन सुंदर
इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में वॉशिंगटन सुंदर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को काफी उम्मीदें थी क्योंकि निधास टी20 ट्रॉफी में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्होंने बहुत उम्मीदें जगा दी थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2018 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वॉशिंगटन सुंदर को 3.2 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया था। हालांकि, सुंदर इस रकम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में नाकाम रहे। वॉशिंगटन सुंदर को अपने ऑल-राउंडर प्रदर्शन के लिए चुना जाना जाता है और इसी खासियत की वजह से आरसीबी ने इस बार सुंदर पर बोली लगाई थी लेकिन वो उम्मीदों पर खड़ा नहीं ऊतर पाए। वॉशिंगटन सुंदर न तो गेंद से कमाल दिखा पाए और न ही बल्ले से। उन्होंने 9.60 की खराब इकॉनोमी दर के साथ खेलते हुए सात मुकाबलों में केवल चार विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस सीजन में केवल 65 रन ही बनाए थे। लेखक: सुजीथ मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी